केन्द्रीय जेल में विधिक सहायता शिविर आयोजित
उज्जैन । केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सेवा साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस शिविर में न्यायाधीश श्री शरद जोशी ने बन्दियों को उनके अधिकार एवं दायित्वों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बन्दियों से अपने व्यवहार में सुधार लाने का आव्हान किया। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीप मुझाल्दा, जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर, अधिवक्ता श्री राजेश जोशी, समाजसेविका श्रीमती वर्षा व्यास, पैरालीगल वालेंटियर डॉ.हेमलता एवं श्री गौरव मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता श्री हरीश जौहरी ने किया। आभार जेल उप अधीक्षक श्री एमएस रावत ने प्रकट किया।