राज्य स्तरीय अभिभाषक क्रिकेट प्रतियोगिता की फायनल ट्राफी पर भोपाल येलों का कब्जा
अभिभाषक 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में भोपाल रेड रही उपविजेता- मैन ऑफ द सीरिज बने भोपाल रेड के मनीष शुक्ला
उज्जैन। मंडल अभिभाषक संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय अभिभाषक 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में 31 दिसंबर को फायनल मुकाबला भोपाल रेड और भोपाल येलो के बीच हुआ जिसमें भोपाल येलो ने जीत दर्ज कराकर फायनल ट्राफी पर कब्जा जमाया।
संघ के सचिव ओम सारवान के अनुसार वरिष्ठ अभिभाषक पूर्व अध्यक्ष स्व. गुरूप्रसाद जोशी की स्मृति में एवं अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष अखिलेश पॉल को समर्पित उक्त क्रिकेट स्पर्धा के फायनल मैच का शुभारंभ संत उमेशनाथ महाराज तथा शहरकाजी खलीकुर्रहमान के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद चौबे ने की। भोपाल येला और भोपाल रेड के बीच हुए फायनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भोपाल येलो ने 7 विकेट खोकर 238 रन बनाए। भोपाल येलो की ओर से फिरदोस ने 102 रन बनाए। जिसके जवाब में भोपाल रेड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 191 रन पर ही आल आउट हो गई। रेड की ओर से मनीष शुक्ला ने 52 रन बनाए तथा श्रेय सक्सेना 69 रन बनाकर नाबाद रहे। भोपाल येलो के अलमस खान ने 4 विकेट लिये। फायनल मैच में फिरदौस खान मेन ऑफ द मैच रहे। वहीं मैन ऑफ द सीरिज भोपाल रेड के मनीष शुक्ला रहे। समापन समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित उर्जा मंत्री पारस जैन, डीआईजी रमणसिंह सिकरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष महेश परमार, एसपी सचिन अतुलकर, म.प्र. कांग्रेस कमेटी सचिव चेतन यादव, महेश सोनी, सांवेर बार के अध्यक्ष नरेन्द्र जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ, पूर्व अध्यक्ष योगेश व्यास के आतिथ्य में विजेता खिलाड़ियों तथा टीम को ट्राफी प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रणव गर्ग, संजय आंजना, इजराईल मंसूरी, पंकज जैन, देवेन्द्र शर्मा, अजीत वर्मा, राकेश चावरे, तनवीर एहमद, मयंक जैन, विष्णु दीक्षित, कमल आंजना, कौशल परमार आदि उपस्थित थे।