top header advertisement
Home - उज्जैन << शैव महोत्सव की धर्मध्वजा का पूजन आज

शैव महोत्सव की धर्मध्वजा का पूजन आज


Ujjain @ महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के शैव महोत्सव के लिए सोमवार को पुलिस चौकी के सामने धर्म ध्वजा पूजन होगा। सनातन धर्म की प्रतीक धर्म ध्वजा पचरंगी होगी और उस पर नंदी का चित्र अंकित होगा। ध्वज दंड पंच रत्न और अष्ट धातु पर स्थापित होगा। धर्म ध्वजा के अंतिम छोर पर घुंघरु लगे होंगे जो हवा के साथ लहराने पर आवाज करेंगे। सोमवार को शैव कला संगम में देशभर के कलाकार शिव आधारित चित्रांकन करेंगे। इन चित्रों की प्रदर्शनी आयोजन स्थल पर लगेगी। सोमवार से ही तीन दिन महाकाल मंदिर के गर्भगृह में महारुद्र पूजन होगा। 44 पंडित यह पाठ करेंगे।

Leave a reply