top header advertisement
Home - उज्जैन << 1050 मेगा वाट वाले सोलर प्लांट आगर राजगड और शाजापुर में लगेंगे ..... पारस जैन

1050 मेगा वाट वाले सोलर प्लांट आगर राजगड और शाजापुर में लगेंगे ..... पारस जैन


उज्जैन देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर प्रदेश को बिजली आपूर्ति में सक्षम बनाने के लिए उर्जा मंत्री ने आगर , शाजापुर और राजगड में जल्द ही नए सोलर पावर प्लांट  लगाने की तय्यारी में है  उर्जा मंत्री पारस जैन ने बताया की  इस पर काम भी शुरू हो गया है .  सोलर प्लांट  जल्द ही आगर ,राजगढ़ शाजापुर में 1050 मेगा वाट की क्षमता  वाले  लगेंगे .  इसमें से   करीब 15 प्रतिशत बिजली रेलवे को दी जायेगी और बाकी  बची  बिजली से प्रदेश  जगमगाएगा   इस से पहले प्रदेश में  रीवा में भी प्लांट शुरू किया है ।   तीन और नए प्लांट लगने से  प्रदेश सोलर  बिजली का उत्पादन की क्षमता बढ़ेगी और एनर्जी के क्षेत्र में मध्य प्रदेश आत्मनिर्भर होगा .

Leave a reply