top header advertisement
Home - उज्जैन << छेड़ा जनजागरण अभियान, समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का संकल्प

छेड़ा जनजागरण अभियान, समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का संकल्प


बैरवा दिवस पर निकाली प्रभातफैरी-नारी का सम्मान करने, पर्यावरण की रक्षा करने, नशे से दूर रहने और शाकाहार अपनाने का दिया संदेश
उज्जैन। 31 दिसंबर बैरवा दिवस पर अखिल भारतीय बैरवा महासभा द्वारा प्रभात फैरी निकाली गई जिसमें नारी का सम्मान करो, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल है तो जीवन है, वृक्ष लगाओं, शहर को स्वच्छ बनाओ, नशे से दूर रहो, शाकाहार अपनाओं जैसे संदेश दिये गये। प्रभातफैरी के समापन पर संतों का सम्मान कर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का संकल्प समाजजनों को दिलाकर जनजागरण हेतु संकल्प पत्र भरवाया गया।
महासभा के राजकुमार बंशीवाल के अनुसार अखिल भारतीय बैरवा महासभा द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 31 दिसंबर को संत बालीनाथ उद्यान बागपुरा से प्रातः 6 बजे प्रभातफैरी निकाली गई। प्रभातफैरी में पारसनाथ महाराज, महंत अशोक भारती, कंचननाथ महाराज, बालीनाथ सरस्वती, महेन्द्र गिरी, अखिल भारतीय बैरवा महासभा प्रदेश प्रभारी डॉ. प्रभुलाल जाटवा, राष्ट्रीय महामंत्री अतिरिक्त डॉ. हरिशंकर वट, मीना जोनवाल, हेमलता राजेन्द्र कुवाल, प्रेमलता बैंडवाल, केएल चावंड, मोहनलाल गेहलोत, कमल किशोर गेहलोत, प्रभुदयाल बिलावल, प्रभु कबाड़ी, हंसराज बैंडवाल, सुशीला जाटवा, जया तिलकर, शीला मरमट, कलावती गोमे, रामचरण वट, मदनलाल ललावत, राजकुमार बंसीवाल, शशि जाटवा, भूपेन्द्र गोमे, बालकृष्ण वाडिया, हरिचंद्र जाटवा, जितेंद्र धवन, लक्ष्मीनारायण चावंड, मोहनलाल गेहलोद सहित अखिल भारतीय बैरवा महासभा के पदाधिकारी शामिल हुए। विधायक डॉ. मोहन यादव भी प्रभातफैरी में शामिल हुए और पूरी यात्रा में पैदल चले। प्रभातफैरी समाज के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई किशनपुरा स्थित संत बालीनाथ मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। यहां मास्टर झुतालाल जारवाल एवं संत बालीनाथ के शिष्य के वंशज का सम्मान किया गया। तत्पश्चात समाजजनों द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने हेतु संकल्प लिया और संकल्प पत्र भरकर पूरे समाज में जनजागरण अभियान प्रारंभ किया।

Leave a reply