top header advertisement
Home - उज्जैन << जिन विधायको की सर्वे में रिपोर्ट ख़राब है उन्हें नहीं मिलेगा दुबारा टिकट ,नन्द कुमार चौहान का बयान 

जिन विधायको की सर्वे में रिपोर्ट ख़राब है उन्हें नहीं मिलेगा दुबारा टिकट ,नन्द कुमार चौहान का बयान 


उज्जैन में चल रहे  बी जे पि मोर्चा के समापन कार्यक्रम में उज्जैन पंहुचे बी जे पि प्रदेश अध्यक्ष नन्द कुमार चौहान झालारिया मठ पंहुचे जन्हा उन्होंने समापन सत्र को सबोधित करते हुए मोर्चा के कार्यकर्ता को चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा  मीडिया से बात करते हुए कहा की नंद कुमार चौहान ने  बड़ा बयान  दे दिया  और कहा की  हमारी प्राथमिकता होगी । जिस विधायक की  जीत की सर्वाधिक  सम्भवना होगी वो विधायक टिकट पायेगा । सर्वे में जीत की संभावना नही है तो वन्हा परिवर्तन संभव है. चौथी बार सरकार हम बनाएंगे । टिकट देते वक्त जीत  निगम मंडल में जो है विधान सभा के ज्यादातर दावेदार नही है अपवाद स्वरूप कोई है तो ।चौहान ने महिदपुर विधायक बाहदुर सिंह चौहान के आडियो वायरल पर भी कहा की उसकी जांच करवायी जा रही है . 
 
 
 

Leave a reply