वर्ष 2017 में उज्जैन जिले में 13 करोड़ एक लाख रूपये की राजस्व वसूली हुई
उज्जैन। वर्ष 2017 में उज्जैन जिले में नवम्बर माह के अन्त तक राजस्व विभाग द्वारा की जाने वाली समस्त प्रकार की वसूलियों के तहत कुल 13 करोड़ एक लाख रूपये की राजस्व वसूली की गई। गत वर्ष यह वसूली मात्र एक करोड़ 46 लाख 74 हजार रूपये थी। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के निर्देश पर इस वर्ष में विभिन्न मदों में रिकार्ड वसूली की गई।
अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एमएस बारस्कर ने इस सम्बन्ध में बताया कि उज्जैन जिले में भू-राजस्व मद में 33 लाख 87 हजार रूपये, पंचायत उपकर में 24 लाख 35 हजार रूपये, शाला उपकर में दो लाख 94 हजार रूपये, अर्थदण्ड में 47 लाख 81 हजार रूपये, परिवर्तन भूमि प्रब्याजी मद में 71 लाख 84 हजार रूपये, परिवर्तन भूमि भू-भाटक मद में आठ करोड़ 72 लाख रूपये, परिवर्तन भूमि उपकर मद में एक करोड़ 10 लाख 70 हजार रूपये, विविध वसूली मद में 63 लाख 79 हजार रूपये तथा बैंक आरआरसी वसूली में 70 लाख 90 हजार रूपये की वसूली की गई। उल्लेखनीय है कि विगत 2016 में भू-राजस्व में तीन लाख 10 हजार रूपये, अर्थदण्ड में दो लाख 93 हजार रूपये, परिवर्तन भूमि प्रब्याजी मद में 65 लाख 30 हजार रूपये, परिवर्तन भूमि भू-भाटक मद में 59 लाख 67 हजार रूपये, विविध मद में 14 लाख 74 हजार रूपये की राशि वसूल की गई थी।