top header advertisement
Home - उज्जैन << खण्डेलवाल समाज इंदौर के नव निर्वाचित पदाधिकारीयो का सम्मान

खण्डेलवाल समाज इंदौर के नव निर्वाचित पदाधिकारीयो का सम्मान


उज्जैन - अभी अभी इंदौर में नव निर्वाचित खण्डेलवाल समाज के अध्यक्ष राजेश डंगायच और उनके सहयोगियों धीरज खण्डेलवाल, दीपक खण्डेलवाल, नरेंद्र तोड़वाल,महेश दुसाद,रितेश खण्डेलवाल, राजेश पितलिया, श्रीमती सरिता डंगायच, श्रीमती ऋतु तोड़वाल, श्रीमती नम्रता पीतलिया का अभिन्नन्दन समारोह खण्डेलवाल धर्मशाला बुधवारिया में 28 दिसम्बर को सम्पन्न हुआ इस अवसर पर श्री दीपक गुप्ता के आर्ट ऑफ लिविंग म्यूजिक ग्रुप द्वारा भजनों की प्रस्तुति हुई  ।कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में ऊर्जा मंत्री पारस जैन  उपस्थित थे ।कार्यक्रम आयोजक अशोक माचीवाल थे मंच संचालन मुकेश मेठी थे ।इस अवसर पर खण्डेलवाल समाज उज्जैन के अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता , सचिव श्याम एस झालानी, बी सी क्लब मार्गदर्शक एन एल गुप्ता, सयोजक अशोक खण्डेलवाल चिकित्सासंसार, महेंद्र माचीवाल, ओम माचीवाल,वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारी नरेंद्र कासलीवाल, कुलदीप धारिया, अरविंद जैन,और खण्डेलवाल समाज वैश्य समाज के बन्धु उपस्थित थे ।

Leave a reply