नवंबर में विक्रय संव्यवहारों का भावांतर भुगतान की त्रुटि सुधार हेतु पोर्टल खोला गया
उज्जैन मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुण्डला द्वारा बताया गया कि जिन कृषकों द्वारा अपनी कृषि उपज माह नवम्बर में भावान्तर भुगतान योजना में विक्रय की गई है यदि उनके खाते, बैंक खाता विवरण में यदि कोई त्रुटि हो तो उसका संशोधन भावान्तर भुगतान योजना की जिला स्तरीय समिति द्वारा 6 जनवरी तक किया जा सकेगा । यदि किसी कृषक को उसके भावान्तर में बेचीं गई उपज में किसी प्रकार का संशोधन कराना है अथवा त्रुटि सुधार कराई जाना है तो अपने मूल दस्तावेज लेकर कार्यालयीन समय में मंडी कार्यालय में आकर दिनांक 6 जनवरी 2017 तक करा सकेंगे । निर्धारित दिनांक के पश्चात् किसी भी प्रकार का कोई सुधार किया जाना संभव नहीं होगा ।