top header advertisement
Home - उज्जैन << पानी के लिए पहले अफसर की टेबल पर रखे मटके, फिर दफ्तर के बाहर फोड़े

पानी के लिए पहले अफसर की टेबल पर रखे मटके, फिर दफ्तर के बाहर फोड़े


उज्जैन | छह महीने से पानी के लिए परेशान वार्ड 52 के विक्रम गांधीनगर के रहवासी शनिवार को दशहरा मैदान स्थित पीएचई कार्यालय पहुंचे। 11.30 बजे तक वहां उनकी समस्याएं सुनने न कोई अधिकारी मिला और न ही कर्मचारी। गुस्साए रहवासियों ने पहले अफसरों की टेबल पर मटके रखे। फिर कार्यालय के बाहर ले जाकर फोड़ दिए। उनके साथ निगम के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र वशिष्ठ भी थे। लोगों का कहना है क्षेत्र में पीएचई की पाइप लाइन डली है लेकिन प्रेशर नहीं आ रहा, जिससे 150 परिवारों को पानी नहीं मिल रहा है। हम मजदूरी छोड़कर यहां आए लेकिन अफसर मिलने को तैयार नहीं है।

Leave a reply