डॉ. भागवत आए उज्जैन , महाकाल भक्त निवास में 5 तक रहेंगे
उज्जैन | राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत शनिवार रात ट्रेन से उज्जैन पहुंचे। डॉ. भागवत को महाकालेश्वर मंदिर के निकट माधव सेवा न्यास के महाकाल भक्त निवास ले जाया गया। यहां वे पांच जनवरी तक रुकेंगे। इस दौरान महाकाल मंदिर के नजदीक स्थित भक्त निवास में संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी व अन्य अनुषांगिक संगठनों की बैठक लेंगे। डॉ भागवत चार जनवरी को माधव सेवा न्यास द्वारा निर्मित भारत माता मंदिर के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे।