top header advertisement
Home - उज्जैन << अब बिजली बिलों का भुगतान किस्तों में भी हो सकेगा

अब बिजली बिलों का भुगतान किस्तों में भी हो सकेगा


बकाया बिलों की राशि वाले बीपीएल कार्ड धारी उपभोक्ता जो एक मुश्त राशि का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं एवं अपने बिलों की बकाया राशि किस्तों के रूप में जमा करना चाहते हैं, उन्हें अब पार्ट पेमेंट की सुविधा मिल सकेगी। एक लाख से कम के घरेलू बकायादारों के बिलों की किस्त भी की जाएगी। इसके लिए सहायक यंत्री स्तर के अधिकारी को वरिष्ठ अधिकारियों से मोबाइल पर स्वीकृति लेना होगी, उसके बाद वे किस्त कर सकेंगे। ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को तलब किया था। उन्होंने पार्ट पेमेंट नहीं किए जाने के बारे में अधिकारियों से चर्चा करने के बाद आदेश जारी किए हैं कि जिनके बिजली बिलों की अत्यधिक राशि बकाया है एवं वे एकमुश्त बिल की राशि जमा नहीं कर सकते हैं, उन्हें किस्त की सुविधा िमलेगी।

Leave a reply