top header advertisement
Home - उज्जैन << वर्ष की समाप्ति एवं नववर्ष के प्रारम्भ में महाकाल मन्दिर सुगम दर्शन व्यवस्था के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई

वर्ष की समाप्ति एवं नववर्ष के प्रारम्भ में महाकाल मन्दिर सुगम दर्शन व्यवस्था के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई



उज्जैन । प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने श्री महाकालेश्वर मन्दिर में अंग्रेजी
नववर्ष के प्रारम्भ एवं वर्ष 2017 के अन्तिम दिन दर्शनार्थियों की भीड़ में वृद्धि होने के कारण उनके सुगम दर्शन
व्यवस्था के लिये अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
आदेश के मुताबिक 31 दिसम्बर एवं 1 तथा 2 जनवरी को रात्रि 2 बजे से होने वाली भस्म आरती की
समाप्ति तक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। 31 दिसम्बर की रात्रि की भस्म आरती के लिये सहायक
प्रशासनिक अधिकारी श्री आरके तिवारी, लेखा सहायक श्री राहुल पांचाल, प्रभारी विधि शाखा श्री सुधीर चतुर्वेदी, प्रभारी
सूर्यनारायण व्यास अतिथि निवासी के श्री देवधर और स्टोर शाखा के सहायक श्री मोहित ठाकुर को तैनात किया गया
है। इसी प्रकार एक जनवरी को भस्म आरती की समाप्ति तक सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड़, नि:शुल्क
अन्नक्षेत्र के प्रभारी श्री मिलिन्द वैद्य एवं लेखा शाखा के श्री वीरेन्द्र शर्मा और 2 जनवरी की रात्रि में भस्म आरती की
समाप्ति तक महाकाल पीआरओ श्रीमती गौरी जोशी, नि:शुल्क अन्नक्षेत्र के श्री निनाद काले एवं स्टोर शाखा के श्री
प्रवीण शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है।

सम्पूर्ण गर्भगृह एवं दर्शन व्यवस्था

31 दिसम्बर 2017 एवं एक जनवरी 2018 के दिन सम्पूर्ण गर्भगृह एवं नन्दी हॉल की दर्शन व्यवस्था के लिये
सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री एसपी दीक्षित रहेंगे। उक्त तिथि में प्रात: 7 बजे से पूर्वाह्न
11 बजे तक पीआरओ श्रीमती गौरी जोशी एवं निर्माण शाखा के उपयंत्री श्री राजेन्द्र शिन्दे, पूर्वाह्न 11 बजे से शाम 5
बजे तक वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री संतोष उज्जैनिया एवं निर्माण शाखा के सहायक यंत्री श्री डीके मलैया तथा
शाम 5 बजे से 10 बजे तक सहायक प्रशासक श्री सतीश व्यास एवं खाद्य औषधी अधिकारी श्री शैलेष गुप्ता को तैनात
किया गया है। इसी तरह सुरक्षा व्यवस्था के लिये 31 दिसम्बर एवं एक जनवरी के लिये मन्दिर एवं मन्दिर परिसर की
सुरक्षा एवं कंट्रोल रूम व्यवस्था की सम्पूर्ण प्रभारी नगर सेना की प्लाटून कमांडर श्रीमती रूबी यादव को जिम्मेदारी
सौंपी गई है। प्रशासक ने उक्त अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि वह प्रभारी अधिकारी के सम्पर्क में रहते हुए
निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे।

Leave a reply