शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी स्वर्गीय बाबूलाल सूयवंशी की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता में 8 वर्ष से 67 वर्ष के खिलाड़ियों ने भाग लिया
शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी स्वर्गीय श्री बाबूलाल सूयवंशी की स्मृति में उज्जयिनी जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में जिले भर से आए 75 खिलाड़ियों ने भाग लिया। शतरंज संघ के सचिव श्री महावीर जैन जी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूरे जिले से खिलाड़ी आए है। इनमें 8 साल के बच्चें से लेकर 67 वर्ष तक के बुजुर्ग शामिल है। प्रतियोगिता में उज्जैन के सबसे हाई रैकिंग वाले अवि बागड़ी भी शामिल हुए। शतरंज प्रतियोगिता सात चक्रों में सम्पन्न की जाना है। पहले दिन दो चक्रों में प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस आयोजन में श्री बाबूलाल सूर्यवंशी जी के पुत्र श्री राजेश सूर्यवंशी एवं शतरंज संघ के समन्वयक श्री पुष्पेन्द्र शर्मा भी शामिल हुए। बाबूलाल सूर्यवंशी जी की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित करने पर श्री राजेश सूर्यवंशी जी ने उज्जयिनी जिला शतरंज संघ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री सूर्यवंशी शतरंज के उम्दा खिलाड़ी तो थे ही साथ ही एक बेहतर इंसान भी थे । वे काफी जिंदादिल शख्सियत थे। उज्जयिनी जिला शतरंज संघ से वे पूरी निष्ठा से जुड़े हुए थे। उज्जयिनी जिला शतरंज संघ ने उनकी स्मृति में शतरंज स्पर्धा रख कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजली दी है। प्रतियोगिता के दौरान आयोजन समिति के सदस्य श्री रमेश जी शर्मा, अमनसिंह बैस, जय शर्मा, पंकज राठौर, द्विवेश त्रिवेदी के साथ शतरंज संघ के पदाधिकारी एवं शहर के शतरंज के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं जूनियर खिलाड़ी उपस्थित रहे।