top header advertisement
Home - उज्जैन << बैरवा दिवस पर वाहन रैली , पुलिस अधिकारियों ने समझी व्यवस्थाएं

बैरवा दिवस पर वाहन रैली , पुलिस अधिकारियों ने समझी व्यवस्थाएं



40 डीजे, 50 मैजिक, 2 हजार दो पहिया, 100 चौपहिया वाहन होंगे शामिल
उज्जैन। 31 दिसंबर बैरवा दिवस पर निकलने वाली विशाल वाहन रैली के
सुचारू एवं व्यवस्थित संचालन को लेकर पुलिस अधिकारियों तथा वाहन रैली
प्रमुखों की बैठक शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित की गई साथ ही
यात्रा मार्ग का दौरा किया गया।
बैठक तथा मार्ग निरीक्षण में एएसपी तथा सीएसपी के साथ मौजूद बैरवा समाज
के मदनलाल लालवत, राजेश जारवाल, सुरेंद्र मेहर, नाना तिलकर, दीपक मेहरा,
दिनेश जाटवा, राजकुमार केरोल, मनोज नागवंशी, नंदू नागवंशी, सतीश मरमट,
हेमंत गोमे, राजेश पेड़वा, महावीर लालवत, सुनील चावंड, रितेश खलीफा, दिनेश
सिसोदिया आदि ने कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी। रूट तय किये एवं भ्रमण
करके निकलने वाली वाहन रैली के संबंध में जानकारियां दी। समाज की ओर से
पूर्ण आश्वासन दिया गया कि वाहन रैली धार्मिक त्यौहार के अनुसार पूर्ण
रूप से शांतिप्रिय निकलेगी तथा प्रशासन को संपूर्ण सहयोग किया जाएगा।
सुरेन्द्र मेहर के अनुसार वाहन रैली में करीब 40 डीजे गाड़ियां, 50 मैजिक
वाहन, करीब 2 हजार से अधिक दो पहिया वाहन, 100 चौपहिया वाहन शामिल होंगे।
दिल्ली, राजस्थान से समाजजन भी शामिल होंगे।

Leave a reply