शैव महोत्सव की सूचना प्रोद्योगिकी उपसमिति की बैठक संपन्न
उज्जैन । शैव महोत्सव हेतु गठित सूचना प्रोद्योगिकी उपसमिति की बैठक 30 दिसम्बर दोपहर 02ः30 बजे श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबन्ध समिति के कार्यालय के सभाकक्ष संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि, शैव महोत्सव के प्रचार-प्रसार हेतु श्री महाकालेश्वर मंदिर की बेबसाईट, शैव महोत्सव के फेसबुक पेज एवं यू-ट्यूब के माध्यम से शोभायात्रा, प्रदर्शनी एवं कार्यक्रम स्थलों का लाईव टेलीकास्ट किया जावेगा। समस्त आवसों की सम्पूर्ण जानकारी जैसे महत्वपूर्ण नम्बर, कार्यस्थल का नक्षा, महत्वपूर्ण सूचना आदि संकेतक/साईनेज के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी। कंट्रोल रूम, पी.ए. सिस्टम की स्थापना तथा कार्यक्रम स्थलों पर कैमरों से निरीक्षण का कार्य, 12ग15 की बडी स्क्रीन सभी स्थलों पर लगाना, शोभायात्रा में सुरक्षा एवं भीड नियंत्रण की दृष्टि से आवश्यक स्थानों पर कैमरे लगाना तथा कंट्रोल रूम में उनके डीस्प्ले में नियंत्रण करने आदि कार्यो के लिए उपसमिति के सदस्यों में कार्य का विभाजन किया गया।
बैठक में उपसमिति संयोजक श्री राकेश अग्रवाल, श्री कपिल कटारिया, डी.आई.ओ. एन आई सी एवं उपसमिति प्रशरी श्री धमेन्द्र यादव, सदस्य गण श्री पुरूषोत्तम शर्मा, श्री अभय तिवारी, श्री खगेष सिंह सेंगर, श्री राजकुमार सिंह आदि उपस्थित थें।