श्री महाकालेश्वर मंदिर में शैव महोत्सव के लिए चाॅदी दान में प्राप्त
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में पुरोहित श्री गौरव शर्मा (टोनी गुरू) की प्रेरणा से जनवरी माह में होने वाले शैव महोत्सव हेतु सूरत (गुजरात) के श्री भरत खत्री द्वारा 1 किलो 328ग्राम 500 मिलीग्राम चाॅदी दान में मंदिर समिति को भेंट की गयी। जिसे मंदिर प्रबन्ध समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दीलिप गरूड ने प्राप्त कर दानदाता को विधिवत रसीद प्रदान की तथा दानदाता का दुपट्टा एवं भगवान श्री महाकाल का लड्डु प्रसाद भैंट कर सम्मान किया।