2017 को दी विदाई, 2018 का स्वागत
उज्जैन। महर्षि उत्तम स्वामी जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में ब्यूटी पार्लर, सिलाई, फ़ूड प्रोसेसिंग, कंप्यूटर, इंग्लिश, समूह, आयुर्वेदिक के फायदे बताने आदि का प्रशिक्षण ले रही करीब 200 युवतियों एवं महिलाओं द्वारा 2017 को विदाई देते हुए नववर्ष का अभिनंदन किया गया।
संस्था संचालक प्रशांत राठी के अनुसार महिलाओं एवं युवतियों ने उत्साह और उमंग के साथ 2017 को विदाई और 2018 का स्वागत करते हुए डांस, केक कटिंग एवं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। अग्रवाल धर्मशाला नई पेठ पर आयोजित हुए इस उत्सव में प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली युवतियों एवं महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया। संचालन संगीता पंवार ने किया।