सास और देवर ने मिलकर घर की बहु को फिनाईल पिलाया , गंभीर हालत में अस्पताल में
उज्जैन महाकाल थाना अंतर्गत मुल्लापुरा निवासी सुमन बायीं को आज अचेत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जन्हा उपचार के दौरान उसने अपने ऊपर हुई आप बीती बतायी और आरोप लगाया की सास गणेशी बायीं और देवर ने मिलकर जबरन फिनाईल मुह में डाल दिया और जान से मारने की कोशिश की . सुमन बायीं का आरोप है की सास काफी दिनों से परेशान करती है और 19 दिसम्बर को भी जबरन चूहे मार दवा खिला दी थी आज फिर फिनाइल पिला दिया . सुमन ने बताया की पति झगडे के बिच कभी भी नहीं बोलते है इसी बात का फायदा उठा कर गणेशी बायीं ने इस तरह का कदम उठाया है फिलहाल सुमन को उपचार के लिए उज्जैन के जिला अस्पताल में भारती कराया गया