जल संकट को लेकर पीएचई कार्यालय कर बाहर मटके फोड़े रहवासियों ने.
गांधी नगर के रहवासीयो ने पानी की समस्या को लेकर राजस्व कालोनी स्थित पीएचई कार्यालय का घेराव कर अधिकारियों के टेबल पर रखी पानी की मटकी रहवासियों ने जमकर की नारेबाजी ऑफिस कार्यालय के बाहर फोड़े मटके. उज्जैन के गांधी नगर के रहवासियों ने दशहरा मैदान स्थित पीएचई के कार्यालय में पहुंचकर जमकर हंगामा किया रहवासियों ने पानी की समस्या को लेकर पहले ऑफिस का घेराव किया और जब ऑफिस में कोई भी कर्मचारी या अधिकारी नहीं मिला तो अपने साथ लाए खाली मटका को ऑफिस के बाहर फोड़ दिया प्रवासियों का आरोप था कि कई बार शिकायत करने के बाद भी किसी के अधिकारियों एक भी उनकी समस्या का निराकरण नहीं किया और लगातार हो रही पानी की समस्या को अनदेखा करते रहे जिसके कारण आज कांग्रेस नेता राजेन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व रामकुंवर बायीं , निर्मला तिवारी सहित कई महिलाओ ने कार्यालय पंहुचकर प्रदर्शन किया . आपको बता दें कि रहवासियों ने खाली पड़े कार्यालय में बैठकर भजन गाना भी शुरू कर दिया