top header advertisement
Home - उज्जैन << लड़के की चाह में अपनी दो लडकियों को कचरे के ढेर में फेका . मातृछायाकेन्द्र पर दोनों परिवार आमने सामने

लड़के की चाह में अपनी दो लडकियों को कचरे के ढेर में फेका . मातृछायाकेन्द्र पर दोनों परिवार आमने सामने


 

उज्जैन के विष्णुपुरा निवासी हरीश पर उसकी सास और पत्नी ने गंभीर आरोप लगाये है उन्होंने कहा की लगातार दो लडकियो के जन्म देने के बाद  लड़के की चाह में अपनी दो मासूम बच्चियों को सुसराल के बाहर कचरे के ढेर में फेक गया . इस से पहले उज्जैन में अपने निवास पर पहले पति को मारा पिटा और बाद में दोनों बच्चो के लेकर चला गया था . इसके बाद दोनों बच्चियों  को देवास पुलिस के माध्यम से उज्जैन के मातृछाया में भेज दिया गया , जन्हा आज सुबह बच्चियों  को लेने के लिए सुसराल और पीहर वाले दोनों आगये और आमने सामने हो गए .पत्नीसे झगड़े के बाद फ्रीगंज के समीप विष्णुपुरा निवासी युवक अपनी ढाई महीने और  दो साल की बच्ची को देवास जिले में सुसराल के सामने  कचरे में फैंक आया। लोगों ने शुक्रवार सुबह दोनों बच्चियों को कचरे के ढेर में देख पुलिस को सूचना दी। चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्चियों के घर का पता खोजा इसके बाद दोनों को उज्जैन मक्सीरोड स्थित मातृछाया आश्रम भिजवाया। आश्रम में दोनों बच्चियां मां के पास हैं जिन्हें आज  कोर्ट में पेश किया जाएगा। हरीश की पत्नी  पूजा का आरोप है की हरीश बैंडवाल से विवाद हुआ। हरीश ने पत्नी से घर के बाहर रात में मारपीट भी की। विवाद के बाद  रात में वह दोनों बच्चियों को देवास जिले के हैबतपुरा गांव में स्थित ससुराल के पास कचरे के ढेर में फैंक आया। बाल कल्याण समिति की कोर्ट की मीटिंग के बाद बच्चियों को परिवार के सुपुर्द किया जाएगा। हरीश घटना के बाद से घर से गायब है। उसके छोटे भाई भरत बैंडवाल ने बताया कि हम भी उसे खोज रहे हैं। पारिवारिक झगड़ा है और कोई बात नहीं। इधर मातृछाया में आज दोनों परिवार आमने सामने हो गए और हरीश के सासू  और पत्नी पूजा ने आरोप लगाया की सुसार्ल में लगातार मारपीट की जाती है साथ ही दो लडकिया होने के बाद लड़के की चाह में कई बार ताने दिए जाते है और इसी कारण दोनों बच्चियों को कचरे के ढेर में फेक दिया गया . पूजा ने बताया की पति हरीश  को पहली पत्नी से भी एक लड़की है और घर में कुल 3 लडकिया हो चुकी है . अपनी व्यथा बताते हुए रो पड़ी 

 

Leave a reply