शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी स्वर्गीय बाबूलाल जी सूर्यवंशी की स्मृति में ओपन शतरंज प्रतियोगिता
शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी स्वर्गीय श्री बाबूलाल जी सूर्यवंशी की स्मृति में उज्जयिनी जिला शतरंज संघ द्वारा 30 दिसंबर से तीन दिवसीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जिले के सभी इच्छुक प्रतिभागी भाग ले सकते है। शतरंज प्रतियोगिता भारतीय ज्ञानपीठ परिसर स्थित शतरंज कक्ष में दोपहर 3 बजे से आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है। समिति में श्री रमेश जी शर्मा, अमनसिंह बैस, जय शर्मा, पंकज राठौर, द्विवेश त्रिवेदी शामिल है। प्रतियोगिता के लिए इच्छुक प्रतिभागी भारतीय ज्ञानपीठ परिसर स्थित उज्जयिनी जिला शतरंज संघ के कार्यालय में दोपहर 3 बजे के पूर्व संपर्क कर सकते है। प्रतियोगिता सात चक्रों में सम्पन्न होगी। प्रतियोगिता में कुल 30 पुरूस्कार दिए जाएंगे। इसमें 5100 के नगद पुरस्कार , मैडल एवं प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। स्कूली बच्चों के लिए 20 पुरस्कार अलग से दिए जाएंगे। सभी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। उक्त जानकारी उज्जयिनी जिला शतरंज संघ के सचिव श्री महावीर जैन जी द्वारा दी गई।