top header advertisement
Home - उज्जैन << शैव महोत्सव के दौरान 5 जनवरी को भव्य शोभायात्रा निकलेगी यात्रा मार्ग में हैलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करवाने का प्रयास होगा

शैव महोत्सव के दौरान 5 जनवरी को भव्य शोभायात्रा निकलेगी यात्रा मार्ग में हैलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करवाने का प्रयास होगा


शोभायात्रा उप समिति की बैठक सम्पन्न
    उज्जैन । शैव महोत्सव में देश के बारह ज्योतिर्लिंगों के समागम कार्यक्रम के दौरान 5 जनवरी को श्री महाकालेश्वर मन्दिर से शाम 4 बजे भव्य शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली जायेगी। यह शोभायात्रा उज्जयिनी के लिये आकर्षण का केन्द्र होगी। यात्रा में बारह ज्योतिर्लिंगों की प्रतिकृति के साथ विशिष्ट अतिथियों के साथ ही साथ अन्य गणमान्य नागरिक, सन्त समाज, भजन मण्डलियां आदि शामिल होंगे। शोभायात्रा में हैलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करवाने का प्रयास भी किया जा रहा है। शैव महोत्सव के सफल आयोजन के लिये गठित विभिन्न उप समितियों के पदाधिकारियों द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। शोभायात्रा उप समिति की बैठक स्वामी सन्तदास उदासीन आश्रम में 29 दिसम्बर को शाम 4 बजे पदाधिकारियों की बैठक अनुविभागीय अधिकारी श्री क्षितिज शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। श्री शर्मा ने उपस्थित समस्त पदाधिकारियों से कहा कि शोभायात्रा भव्य एवं गरिमामय रूप में निकाली जायेगी। इसके लिये सबकी सहभागिता होना आवश्यक है।
    बैठक में समिति के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिये, जिसका पालन करने का प्रयास किया जायेगा। शोभायात्रा में अभी तक लगभग विभिन्न 10 भजन मण्डलियों के आने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इसमें व्यापारिक संगठन अन्य संगठन आदि भी शामिल होंगे। शोभायात्रा पूर्ण रूप से धार्मिक है। शोभायात्रा का प्रचार वाहनों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। समिति के सदस्यों के साथ ही अन्य गणमान्य नागरिकों के द्वारा शोभायात्रा मार्ग पर एक जनवरी को शाम 4 बजे महाकाल मन्दिर से ध्वज वितरण एवं निमंत्रण देने के लिये निकलेंगे। यात्रा मार्ग को वन्दन द्वार आदि से सुशोभित किया जायेगा। श्री क्षितिज शर्मा ने बैठक में कहा कि शोभायात्रा में शामिल होने के लिये संस्थाएं 31 दिसम्बर तक अपनी सहमति दे दें। शोभायात्रा में सेवा दल, सेवा समिति, मानसेवी, स्काउट आदि भी शामिल होकर अपनी सेवाएं देंगे।
    श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति एवं संस्कृति मंत्रालय के द्वारा आयोजित शैव महोत्सव का कार्यक्रम 5, 6 एवं 7 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। शोभायात्रा में बारह ज्योतिर्लिंगों की प्रतिकृतियों की झांकी के साथ राजस्थान, जबलपुर, इन्दौर, उज्जैन के बैण्ड शामिल होंगे। नासिक महाराष्ट्र की पेशवाई भी यात्रा में शामिल होगी। शोभायात्रा भगवान महाकाल की शाही सवारी की तरह ही निकाली जायेगी।
पशुपतिनाथ मन्दिर नेपाल से भी प्रतिनिधि मण्डल शामिल होगा
    बैठक में श्री प्रदीप पुजारी, पं.आशीष पुजारी ने अवगत कराया कि शैव महोत्सव में द्वादश ज्योतिर्लिंग के साथ-साथ नेपाल के पशुपतिनाथ मन्दिर नेपाल से श्री पशुपतिनाथ मन्दिर ट्रस्टी की ओर से प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। ट्रस्ट्री की ओर से सात सदस्यीय दल में शामिल होने वाले डॉ.प्रदीप धाकल, श्री रमेशराज शिबाकोटि, श्री राजू कुमार खत्री, श्री रमेश कुमार उप्रेती, श्री श्यामशेखर झा, श्री प्रेमहरि धुंगाना एवं श्री गौरीशंकर प्राजुलि रहेंगे। शैव महोत्सव में इन सात सदस्यीय दलों के आने की सहमति प्राप्त हो चुकी है।
    बैठक में सर्वश्री सत्यनारायण जोशी, सत्यनारायण पंवार, अरूण वर्मा, सरोज अग्रवाल, शिवेन्द्र तिवारी, विनोद चौरसिया सहित अन्य सदस्यों ने शोभायात्रा के सफल आयोजन के लिये अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक में शोभायात्रा उप समिति के संयोजक, प्रभारी अधिकारी, सदस्यगण आदि शामिल थे।
सत्कार आवास यातायात व्यवस्था उप समिति की बैठक सम्पन्न
    29 दिसम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के कार्यालय के सभाकक्ष में सत्कार, आवास, यातायात व्यवस्था उप समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में शैव महोत्सव में बाहर से आने वाले आगन्तुकों के ठहरने, उनके सत्कार और यातायात के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। विशिष्ट अतिथियों के लिये विभिन्न श्रेणियों के वाहनों की आवश्यकता के लिये वाहनों को अधिग्रहित किया जायेगा। मेहमान अगर नियत समय के पहले उज्जैन में आते हैं तो उनके ठहरने की व्यवस्था महाकाल मन्दिर की दोनों धर्मशालाओं में रूकवाने की व्यवस्था की जायेगी। इसके बाद नियत स्थान पर ठहराया जायेगा। पार्किंग स्थल पर मन्दिर के दो-दो गार्ड लगाये जायेंगे। बैठक में समिति के संयोजकों ने पदाधिकारियों से कहा है कि जो काम उन्हें सौंपे गये हैं वे पूर्ण तन्मयता के साथ अपने काम को अंजाम दें। बैठक में बताया गया कि अभी तक आवास के लिये 15 स्थानों का चयन कर आरक्षित किया गया है। बैठक में उपस्थित सदस्यों से कहा कि वे आपस में तालमेल कर सौंपे गये दायित्वों का कार्य पूरा करें। बैठक में श्री अरूण शुक्ला, श्री किशोर खंडेलवाल, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री विशाल राजौरिया, श्री रामजी भागवत, श्री शक्तिसिंह, श्री महेन्द्र गादिया, श्री आशीष पुजारी, श्री यश गुरू, सहायक प्रशासक श्री सतीश व्यास, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड़, श्री एसपी दीक्षित आदि उपस्थित थे।

 

Leave a reply