विराट और अनुष्का से एक मासूम सवाल , अपने देश में उन्होंने क्यों नहीं की शादी ?
डॉ. चंदर सोनाने
किसी की भी शादी होना उसका नितांत व्यक्तिगत कारण रहता है। इसी प्रकार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बालीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का विवाह भी उनका नितांत व्यक्तिगत मसला है। किंतु यहाँ विराट और अनुष्का से एक मासूम सवाल सहज ही पुछने का मन कर रहा है कि उन्होंने अपने देश भारत में शादी नहीं करते हुए इतनी दूर इटली में जाकर शादी क्यों की ?
ऐसा ही एक सवाल मध्यप्रदेश के गुना के भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्री पन्नालाल शाक्य ने उठाया है । उन्होंने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से इटली में शादी करने पर प्रश्न किया है कि उन्होंने भारत में शादी क्यों नहीं की ? पन्नालाल जी का कहना है कि विराट और अनुष्का को भारत में करोड़ों लोग चाहते हैं। वे दुनिया में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने फिर भारत में शादी क्यों नहीं की ?
सोशल मीडिया पर विधायक पन्नालाल जी का इस संबंध में एक वीडियों भी वायरल हो रहा है। इसमें उनका कहना है कि विराट और अनुष्का अरबों रूपये इसी देश से कमाते हैं। शोहरत भी यहाँ से मिलती है । तो फिर शादी करने के समय विदेश चले गए , ऐसा क्यों ? पन्नालाल जी ने और भी प्रश्न उठाए है किंतु यहाँ सिर्फ इतना ही ।
गुना के विधायक श्री पन्नालाल का प्रश्न मौजूं है। ये सही है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लाखों युवां दिलों के चहेते है। किंतु यह भी सही है कि उन्हें इतनी शोहरत ,दौलत और सम्मान इसी देश से मिला है। हाल ही में एक खबर आई है कि विराट कोहली ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान को बड़ा झटका दिया है। मार्केट में उनकी ब्रांड वेल्यू पहले पायदान से खिसककर दूसरे पर आ गई है। यह तगड़ा झटका उन्हें युवा क्रिकेटर विराट कोहली से मिला है। ब्रांड वेल्यू की लिस्ट में कोहली ने किंग खान को पछाड़ दिया है। राइस ऑफ द मिलेनियल्स : इंडियाज मोस्ट वेल्युएबल सेलेब्रिटी ब्रांड शीर्षक से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली की ब्रांड वेल्यू 14.4 करोड़ डॉलर हो गई है। शाहरूख खान ब्रांड वेल्यू 10.6 करोड़ डॉलर के साथ वे दूसरे पायदान पर आ गए हैं ।
विराट कोहली ब्रांड वेल्यू में नंबर 1 पायदान पर आ गए है । कोहली की ब्रांड वेल्यू बढ़ने का कारण विभिन्न उत्पादों के प्रचार प्रसार के लिए दिए जाने वाले मेहनताने में वृद्वि , क्रिकेट के मैदान में बेहतर प्रदर्शन तथा लोकप्रियता का बढ़ना है। यह सब कुछ इस देश के लोगों ने ही उन्हें दिया है। फिर ऐसी स्थिति में विराट कोहली का अपने देश को छोड़कर विदेश में शादी करना किस मानसिकता का परिचायक है ?
जरा सोंचे ! यदि सलमान खान अपनी शादी करते और वह शादी अपने देश में नहीं करते हुए विदेश में करते तो ? तथाकथित राष्ट्रवादी लोग तुरंत उसे देशद्रोही ही नहीं और भी न जाने क्या क्या कह देते ...।
विराट और अनुष्का ने इटली के जिस मिलान शहर के एक रिसॉर्ट में शादी की है, उस रिसॉर्ट से कई गुना अच्छे रिसॉर्ट और शादी के रमणीय स्थान भारत में मौजूद है। इस बात से कोई इनकार नहीं करेगा। देश के अनेक राज्यों में अनेक ऐसे आकर्षक स्थल हैं जहाँ का सौंदर्य इटली के मिलान शहर से कहीं अधिक है। यदि विराट और अनुष्का देश के ही किसी राज्य के पिकनिक स्पॉट पर शादी करते तो देशवासियों को और ज्यादा खुशी होती।
----------000---------