top header advertisement
Home - धर्म << शुक्रवार को करें ये तीन काम, ज्योतिष कहता है- बदल जाएगी जिंदगी

शुक्रवार को करें ये तीन काम, ज्योतिष कहता है- बदल जाएगी जिंदगी



शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी का दिन माना जाता है। हमारे धर्म ग्रंथों में उल्लेख है कि इस दिन लक्ष्मीजी की पूजा करने और व्रत रखने से घर में धन-वैभव बना रहता है।

इसी तरह ज्योतिष विज्ञान में कई बातों का जिक्र है, जिनके अनुसार कार्य करने से लक्ष्मीजी की कृपा सदैव बनी रहती है। हम यहां हर शुक्रवार को किए जाने वाले ऐसे ही तीन कामों के बारे में बताएंगे।

शुक्रवार सुबह शंख में जल भरकर भगवान विष्णु के सामने रखें। माना जाता है कि इससे लक्ष्मीजी प्रसन्न होती हैं।
शाम के समय घर के उत्तर दिशा वाले हिस्से में घी का दीपक जलाएं। दीपक में थोड़ा कुमकुम-चावल अवश्य डालें। दीपक को लाल कपड़े पर रखें।
हर शुक्रवार को व्रत रखे और शाम को तीन कन्याओं के बुलाकर उन्हें खीर-पूड़ी खिलाएं। उन्हें पीले वस्त्र दान करें।
दान के लिए शुक्रवार का दिन श्रेष्ठ

धर्म ग्रंथों में दान का अत्यधिक महत्व बताया गया है। यह भी कहा जाता है कि दान करने के लिए शुक्रवार श्रेष्ठ दिन है। इस दिन किया गया दान, अत्यधिक पुण्य-फल देता है। गरीबों को भोजन कराना श्रेष्ठ है।

Leave a reply