top header advertisement
Home - धर्म << बाबा गुमानदेव का हुआ फलों के रस एवं औषधियों से स्नान

बाबा गुमानदेव का हुआ फलों के रस एवं औषधियों से स्नान



उज्जैन। पीपलीनाका स्थित बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर ग्यारह दिवसीय श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव के अंतर्गत बाबा गुमानदेव हनुमान का विभिन्न प्रकार के फलों के रसों एवं औषधियों से स्नान हुआ।
पुजारी पं. चंदन गुरु ने बताया कि बाबा गुमानदेव हनुमान जन कल्याण समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान अष्टमी का उत्सव उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को फलों के रसों से एवं विभिन्न प्रकार की औषधियों से बाबा गुमानदेव हनुमान का स्नान हुआ। अखंड रामायण के साथ प्रांरभ हुए इस आयोजन में आज शुक्रवार रात्रि ८ बजे भजन संध्या एवं विश्व मंगल की कामना से १०८ प्रकार के सुगंधित द्रव्यों एवं विभिन्न प्रकार के फूलो से बाबा का अंग पूजन होगा। कल 9 दिसंबर को बाबा गुमानदेव हनुमानजी महाराज का भव्य श्रृंगार होगा। 10 दिसंबर को अभिजीत मुहूर्त में श्री हनुमान अष्टमी मनाई जाएगी। इस दिन प्रातः ९ बजे मंगल आरती एवं दोपहर १२.१८ पर हवन एवं ११ दिवसीय अखंड रामायण की पूर्णाहुती होगी। रात्रि ८ बजे महाआरती एवं प्रसाद वितरण का आयोजन होगा। समिति के पं. राम शुक्ल, विकास गादिया, प्रमोद जोशी, बालकृष्ण भंसाली, अधिश द्विवेदी, पं. गोपाल दवे ने सभी हनुमान भक्तो से धार्मिक आयोजनों का लाभ लेने का आग्रह किया है।

Leave a reply