तिरूपति धाम में हुआ सुदर्शन होम का शुभारंभ
उज्जैन। बड़नगर रोड़ पर हनुमान बाग के सामने स्थित तिरूपति धाम मंदिर में श्रीमद् रामानुजाचार्य स्वामी श्री श्रीकांताचार्य महाराज के सानिध्य में गुरूवार से सुदर्शन होम प्रारंभ हुआ। विद्वान पंडितों द्वारा अभिषेक पूजन उपरांत सुदर्शन होम का शुभारंभ किया।
स्वामी श्रीकांताचार्य महाराज ने बताया कि 108वां श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ इंदौर में सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद तिरूपति धाम में प्रातः 4 बजे के करीब उन्हें स्वप्न में संत रूप में परमात्मा के दर्शन हुए। उन्होंने कहा तुम्हारे पास अमृत कलश है उससे भक्तों का कल्याण करो। पूछने पर कि अमृत कलश कहां है तब संत ने कहा सुदर्शन भगवान ही अमृत है, नारायण ने सुदर्शन द्वारा मोक्ष अमृत की प्राप्ति भक्तों को कराई। तुम भी सांसारिक बाधाओं से भक्तों को मुक्ति दिलाओ। स्वप्न में आए आदेशानुसार रामजानकी विवाहोत्सव पूर्णया पंचमी तिथि से सुदर्शन होम का प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर हुए हवन में मुख्य यजमान मुकेश कड़ोलिया, डॉ. दिनेश सुखनंदन जोशी, संतोष मानधन्या आदि भक्त उपस्थित थे।