शनि की चार चीजें जिनसे कम होंगे शनि के कष्ट
शनि भारी हो या कुंडली में शनि बिगड़ा हो तो जीवन में बहुत कष्ट आते हैं. मेष , सिंह , तुला , वृश्चिक , धनु , जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैया चल रही है या मकर की शनि साढ़े साती अक्टूबर में शुरू हुई है और कुम्भ राशि का स्वामी शनि है, इनको शनि बहुत कष्ट दे रहा है.
शनि के प्रकोप की वजह से धन की कमी होती है और कर्जे में वृद्धि होती है. खर्चे बहुत होते हैं. अगर आमदनी बहुत कम हो गई है या लड़ाई ,झगड़े या मुक़दमे शुरू हो जाते हैं, सेहत ऐसी बिगड़ती है तो ठीक ही नहीं हो पाती है तो ऐसे में आपको कुछ उपाय करने चाहिए-
काले घोड़े के नाल का प्रयोग करें-काला घोड़ा शनि का माना जाता है. काले घोड़े की नाल लोहे की होती है. नाल घोड़े के पैरों में लगाई जाती है. इससे उसके खुर नहीं घिसते और सड़क पर दौड़ते-दौड़ते वह लोहे की नाल घिसती है और अपने आप गिर जाती है और एक चमत्कारी वास्तु बन जाती है. इसके प्रयोग से चमत्कारिक लाभ मिलते हैं. शनि को प्रसन्न करने के लिए काले घोड़े का नाल पहना जाता है. घोड़े के नाल का छल्ला बनाकर बीच वाली उंगली में पहन लें फिर वह चमत्कारी काम करती है.
शनिवार को काजल ,काला कंबल और लोहे के चाक़ू का दान करें. रात को किसी जरूरत मंद को कंबल ओढ़ा दें. जरूरतमंद को 8 काजल की डिब्बी दान करें. लोहे के पांच चाक़ू दान करें. चाकू किसी लोहार से ही खरीदें.
शनिवार को बाल कटवाकर या बाल मुंडवाकर शनि का हवन करें.
बाल शनि का कारक होता है, शनिवार को बाल कटवाने से शनि शांत होते हैं. फिर शनि शांत करने के लिए शनि मंदिर में शनि का हवन करें. आम की लकड़ी जलाकर हवन सामग्री और काले तिल की आहुति दें.
शनिवार की शाम को एक या दो दरिद्र को भरपेट भोजन कराएं. साथ ही उसको कुछ धन का दान करें.भोजन में रोटी पराठे चावल सब्जी दाल होगा.मिठाई और खीर होगी.शनिवार को ख़ास चीजें दान करें.