गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह उपाय, सुख-समृद्धि से भरा रहेगा घर
भारतीय धर्म शास्त्रों में यह कहा गया है कि जिस भी व्यक्ति पर भगवान गणेश जी का आशीर्वाद बना रहता है उसका सभी कष्ट दूर हो जाता है। गणेश जी के आशीर्वाद से घर में मंगल वातावरण का निर्माण होता है इसके साथ ही व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और आर्थिक परेशानियां भी दूर होती है।
इनके पूजा मात्र से सभी पूराने व्याधियों से मुक्ति मिलती है और घर में लक्ष्मी जी का निवास होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप प्रसन्न और समृद्धि से भरा जीवन यापन कर सकेंगे।
शमी की पूजा-
शास्त्रों में शमी के पत्ते को बहुत शुभ माना गया है। यह माना जाता है कि शमी के पत्ते को गणेश जी के साथ शिवाजी को भी अर्पित किया जाता है। इसलिए जब भक्त गणेश जी को शमी के पत्ते का अर्पण करते हैं तो उनकी धन संबंधी सभी परेशानी दूर हो जाती है।
हल्दी का अर्पण-
यदि आप पैसे से जुड़ी बाधाओं से छुटकारे के साथ खुशहाल जीवन और समृद्धि चाहते हैं, तो गणेश जी की पूजा में हल्दी का अर्पण करें और पूजा के बाद अपने घर में सुरक्षित रुप से इस हल्दी के गाँठ को रखें। इससे घर में समृद्धि के साथ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद मिलता है।
पीले चावल का चढ़ावा-
गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें पीला चावल अर्पण करें। इसमें ध्यान रखें कि चावल टूटा हुआ न हो। इससे गणेश जी का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा।