वैकुंठ चतुर्दशी पर बाबा गुमानदेव हनुमान को लगा छप्पन भोग
उज्जैन। पीपलीनाका नाका रोड स्थित अति प्राचीन सिद्ध बालाजी धाम बाबा गुमानदेव हनुमान महाराज को वैकुंठ चतुर्दशी पर बाबा गुमानदेव हनुमान जन कल्याण समिति द्वारा छप्पन भोग लगाया गया।
समिति अध्यक्ष एवं पुजारी पं. चंदन गुरु के अनुसार बाबा का पंच मेवे से आकर्षक श्रृंगार किया गया। रात्रि ८ बजे बाबा की महाआरती की गई। इस अवसर पर ज्यो. पं. श्यामनारायण व्यास, अनंतनारायण मीणा, पं. भरत पण्ड्या, प्रशांत सोनी, पं. गोपाल दवे, पं. कमल शुक्ल, दिनेश रावल, पं. राम शुक्ल, पं. टोनी गुरु, रुपम गुरु, आदेश गुरु, पं. देवेंद्र पुरोहित, आशुतोष मीणा, देवदत्त शर्मा, विजय बलदिया, राजेश भाटी, पिंकेश देवड़ा, पं. जयंत द्वीवेदी, पं. प्रमोद जोशी, मुकेश कड़ेला आदि नगर के कई गणमान्यजन उपस्थित हुए।