top header advertisement
Home - धर्म << श्री मोढ़ माण्डलिया वणिक गुजराती समाज ने लगाया अन्नकूट

श्री मोढ़ माण्डलिया वणिक गुजराती समाज ने लगाया अन्नकूट


उज्जैन। श्री मोढ़ माण्डलिया वणिक गुजराती समाज द्वारा श्री चतुर्भुजनाथजी के अन्नकूट महोत्सव में छप्पन भोग लगाए तथा वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
मीडिया प्रभारी कपिल कटारिया के अनुसार गणगौर धर्मशाला स्थित श्री मोढ़ मांडलिया वणिक गुजराती समाज धर्मशाला पर रविवार शाम महाआरती की गई तथा महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता तरानावाला, मंत्री श्यामलाल गुप्ता क्राउन सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

Leave a reply