निफ्टी 10350 के करीब, सेंसेक्स 50 अंक मजबूत
घरेलू बाजारों का नए उच्चतम स्तरों का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है। आज भी सेंसेक्स और निफ्टी ने नए उच्चतम स्तरों को छुआ है। निफ्टी ने 10,366.15 का नया रिकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाया है, जबकि सेंसेक्स 33270.62 के नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने में कामयाब हुआ।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है।
ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी दिख रही है। हालांकि बैंकिंग शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 24,888 के स्तर पर आ गया है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 55 अंक यानि 0.15 फीसदी बढ़कर 33,202 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी सपाट होकर 10,344 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल, कोटक महिंद्रा बैंक, सिप्ला, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स डीवीआर 1.6-1.1 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में यस बैंक, भारती इंफ्राटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचपीसीएल, विप्रो, एसबीआई और एचयूएल 7.5-0.6 फीसदी तक लुढ़के हैं।
मिडकैप शेयरों में जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एम्फैसिस, यूनाइटेड ब्रुअरीज, सीजी कंज्यूमर और श्रीराम ट्रांसपोर्ट 4.7-2.3 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में बायोकॉन, एनएलसी इंडिया, कमिंस, आईडीबीआई बैंक और सेंट्रल बैंक 3.8-2 फीसदी तक गिरे हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में पायोनियर डिस्टिलिरीज, जीएम ब्रुअरीज, ग्लोबस स्पिरिट्स, पोलारिस और पिनकॉन स्पिरिट्स 10-5.4 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में राज टेलीविजन, आर्कोटेक, श्री अधिकारी ब्रदर्स, पार्श्वनाथ और कॉर्पोरेशन बैंक 7.2-3.8 फीसदी तक कमजोर हुए हैं।