top header advertisement
Home - व्यापार << आज से खुला रिलायंस निप्पॉन एएमसी का आईपीओ

आज से खुला रिलायंस निप्पॉन एएमसी का आईपीओ



रिलायंस निप्पॉन एएमसी का आईपीओ आज से 27 अक्टूबर तक के लिए खुल गया है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 247-252 रुपये तय किया गया है। आईपीओ के जरिए कंपनी 2000 करोड़ रुपये जुटाएगी। अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस कैपिटल और जापान की निप्पॉन लाइफ की साझा कंपनी रिलायंस निप्पॉन एएमसी आईपीओ लाने वाली पहली एसेट मैनेजमेंट कंपनी है। इस आईपीओ में 2.45 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे। रिलायंस कैपिटल 1.12 करोड़ और निप्पॉन लाइफ 2.55 करोड़ शेयर बेचेगी। रिलायंस निप्पॉन ने 24 एंकर इंवेस्टर्स से 462 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं।

रिलायंस निप्पॉन एएमसी ने आईपीओ से जुटाई रकम कंपनी के ग्रोथ में खर्च करने का इरादा जताया है। कंपनी का कहना है कि वो दूसरी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों को खरीदने के मौके भी तलाश रही है।

रिलायंस निप्पॉन एसेट मैनेजमेंट कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का बंपर रिस्पॉन्स मिला है। खुलने के आधे घंटे के भीतर ये इश्यू दोगुना भर गया। सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत में रिलायंस निप्पॉन एसेट मैनेजमेंट के ईडी और सीईओ, संदीप सिक्का ने कहा कि दुनिया के बड़े निवेशक हमारे एंकर बुक में आए हैं। म्युचुअल फंड में 3 साल में शानदार ग्रोथ दिखी है। म्युचुअल फंड ग्रोथ की अभी सिर्फ शुरुआत हुई है और म्युचुअल फंड में आगे और पैसा आने की उम्मीद है। निवेशकों के हित के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं और कंपनी का पूरा फोकस रिटेल एवं छोटे निवेशकों पर है।

Leave a reply