टेलीकॉम कंपनियाँं कर रही आधार पर मनमानी
आधार की अनिवार्यता पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अभी बाकी है। लेकिन टेलीकॉम कंपनियों ने सिम कार्ड को आधार से लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया है और ऐसा नहीं करने पर उपभोक्ताओं का सिम डिएक्टिवेट करने के मैसेज भी भेजे जा रहे हैं।
टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से सिम कार्ड को आधार से जोड़ने के मैसेज और कॉल्स यूज़र्स के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं। मैसेज में सिम कार्ड को आधार से लिंक करना जरूरी बताया जा रहा है और ऐसा नहीं करने पर सिम कार्ड डिएक्टिवेट करने की धमकी दी जा रही है। दरअसल मैसेज में जिस सरकारी निर्देश का हवाला दिया जा रहा है उसमें मोबाइल सेवाएं बाधित करने का कोई जिक्र नहीं है। इसके बावजूद कंपनियां सिम को आधार से जोड़ने के लिए यूज़र्स को बाध्य कर रही हैं।
पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दूरसंचार विभाग ने 6 फरवरी 2018 तक सभी सिम कार्ड का रीवेरिफिकेशन पूरा करने की डेडलाइन तय की थी। जैसे-जैसे डेडलाइन करीब आ रही है टेलीकॉम कंपनियों को रीवेरिफिकेशन नहीं करने पर यूज़र्स खोने का खतरा नज़र आ रहा है।
हालांकि केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने अपने ट्वीट में आधार को किसी भी सेवा से लिंक करने का फैसला उपभोक्ताओं पर छोड़ा है। लेकिन टेलीकॉम कंपनियां दूरसंचार मंत्रालय की तरफ से सफाई का इंताजार कर रही हैं।