top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 10200 के करीब, सेंसेक्स 120 अंक कमजोर

निफ्टी 10200 के करीब, सेंसेक्स 120 अंक कमजोर


 

शुरुआती कारोबार के दौरान घरेलू बाजारों में दबाव नजर आ रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। कमजोरी के इस माहौल में निफ्टी 10200 के नीचे फिसल गया है, जबकि सेंसेक्स 32500 के नीचे आ गया है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती का माहौल है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.15 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सुस्त नजर आ रहा है।

बैंकिंग, ऑटो, मीडिया और फार्मा शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 1 फीसदी की गिरावट के साथ 24,400 के नीचे फिसल गया है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.6 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 1 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि आईटी, मेटल और पावर शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 120 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 32,489 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 42 अंक यानि 0.4 फीसदी गिरकर 10,193 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एक्सिस बैंक, भारती इंफ्राटेल, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, सिप्ला और टाटा मोटर्स डीवीआर 6.6-1.4 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडियाबुल्स हाउसिंग, टाटा स्टील और टीसीएस 2-0.3 फीसदी तक बढ़े हैं।

मिडकैप शेयरों में क्रिसिल, ओबेरॉय रियल्टी, बैंक ऑफ इंडिया, एचपीसीएल और केनरा बैंक 2-1.4 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में रिलायंस कैपिटल, सेल, टीवीएस मोटर, एल्केम लैब और ब्लू डार्ट 1.9-0.8 फीसदी तक चढ़े हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में देना बैंक, सीमैक, श्री अधिकारी ब्रदर्स, इंडोको रेमेडीज और टीसीपीएल पैकेजिंग 5.5-3.3 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में जॉनसन कंट्रोल, जेबीएफ इंडस्ट्रीज, गुजरात बोरोसिल, एमएसआर इंडिया और 63 मूंस टेक 11-7.9 फीसदी तक उछले हैं।

Leave a reply