सेंसेक्स-निफ्टी में हल्की कमजोरी
शुरुआती कारोबार के दौरान घरेलू बाजारों में हल्की कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। निफ्टी 10225 के आसपास है, जबकि सेंसेक्स 32625 के करीब नजर आ रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की चाल भी सुस्त ही नजर आ रही है।
आईटी, ऑटो, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 24,700 के करीब नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 12 अंकों की गिरावट के साथ 32,622 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 4 अंक गिरकर 10,227 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, यूपीएल, बॉश, टाटा मोटर्स डीवीआर, इंफोसिस और सिप्ला 1-0.7 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, गेल, यस बैंक, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.3-0.4 फीसदी तक बढ़े हैं।
मिडकैप शेयरों में मैक्स फाइनेंशियल, क्रिसिल, एम्फैसिस और इंडियन होटल्स 2-1.3 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में ओबेरॉय रियल्टी, कोलगेट, आदित्य बिड़ला फैशन, गोदरेज इंडस्ट्रीज और अपोलो हॉस्पिटल्स 2.3-1 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में प्राइम फोकस, सीमैक, सासकेन टेक, जैन इरीगेशन डीवीआर और टीसीपीएल पैकेजिंग 20-4 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में स्वान एनर्जी, ग्लोबल ऑफशोर, डीसीबी बैंक, हिंदुस्तान मीडिया और विंध्य टेलीलिंक 3.2-1.75 फीसदी तक टूटे हैं।