top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 10000 के करीब, सेंसेक्स की चाल भी सुस्त

निफ्टी 10000 के करीब, सेंसेक्स की चाल भी सुस्त


 

घरेलू बाजारों ने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन ये बढ़त ज्यादा समय तक नहीं टिक सकी। सेंसेक्स और निफ्टी सपाट होकर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 10000 के करीब है, जबकि सेंसेक्स 31850 के पास नजर आ रहा है। मिडकैप शेयरों में भी सुस्ती दिख रही है, जबकि स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक बढ़ा है।

बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल, पीएसयू बैंक और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी गिरकर 24,033 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि आईटी, फार्मा, रियल्टी और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 24 अंकों की बढ़त के साथ 31,858 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 4 अंक की मामूली बढ़त के साथ 9,989 के स्तर पर सपाट होकर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और अदानी पोर्ट्स 1.4-0.5 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, गेल, एचसीएल टेक, ल्यूपिन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और हीरो मोटो 3.4-0.75 फीसदी तक बढ़े हैं।

मिडकैप शेयरों में पेट्रोनेटल एलएनजी, केनरा बैंक, सीजी कंज्यूमर, इंडियन होटल्स और एनएलसी इंडिया 1.5-1 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में जेएसडब्ल्यू एनर्जी, बायोकॉन, ओबेरॉय रियल्टी, कंटेनर कॉर्प और आदित्य बिड़ला फैशन 2.1-1.2 फीसदी तक चढ़े हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में मैजेस्को, स्वेलेक्ट एनर्जी, जीएम ब्रुअरीज, मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स और जेन टेक 7.6-5.3 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में बॉम्बे डाईंग, श्री अधिकारी ब्रदर्स, लक्ष्मी विलास बैंक, टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स और ओरिएंटल वीनियर 5-4.1 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a reply