top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 100 अंक मजबूत, निफ्टी 10050 के करीब

सेंसेक्स 100 अंक मजबूत, निफ्टी 10050 के करीब


 

घरेलू बाजारों में अच्छी बढ़त के शुरुआत हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी 10050 के करीब नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स में 100 अंकों की तेजी नजर आई है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

बैंकिंग, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी बढ़कर 24,424 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि एफएमसीजी, आईटी, पीएसयू बैंक शेयरों में दबाव नजर आ रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 108 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 32,032 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 30 अंक यानि 0.3 फीसदी की उछाल के साथ 10,047 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, गेल, एचसीएल टेक, यूपीएल, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी और टाटा स्टील 2.5-0.9 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, एचयूएल, मारुति सुजुकी, ल्यूपिन, कोल इंडिया और इंफोसिस 1.1-0.25 फीसदी तक लुढ़के हैं।

मिडकैप शेयरों में पेट्रोनेट एलएनजी, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, अदानी एंटरप्राइजेज, जिंदल स्टील और यूनाइटेड ब्रुअरीज 2.8-2 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में एलआईसी हाउसिंग, इंडियन होटल्स, एम्फैसिस और बायोकॉन 1-0.7 फीसदी तक गिरे हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में जीएम ब्रुअरीज, 63 मूंस टेक, स्टरलाइट टेक, संघवी मूवर्स और इंडो रामा 20-7.3 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स, बॉम्बे डाईंग, श्री अधिकारी ब्रदर्स, डायमंड पावर और अटलांटा 10-4.3 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a reply