top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 10000 के ऊपर, सेंसेक्स 100 अंक मजबूत

निफ्टी 10000 के ऊपर, सेंसेक्स 100 अंक मजबूत



घरेलू बाजारों में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। निफ्टी 10000 के पार निकलने में कामयाब हुआ है, जबकि सेंसेक्स 75 अंकों की मजबूती दिखा रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

मेटल, फार्मा, आईटी, मीडिया, पीएसयू बैंक, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी बढ़कर 24,324 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि ऑटो, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में थोड़ा दबाव नजर आ रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 101 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 31,948 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 34 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 10,023 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में ल्यूपिन, अरविंदो फार्मा, भारती इंफ्रा, इंडसइंड बैंक, सिप्ला, कोल इंडिया, इंफोसिस और एलएंडटी 2.4-1 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एचडीएफसी, अदानी पोर्ट्स, एचपीसीएल, आईटीसी, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स 0.5-0.2 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में इमामी, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जेएसडब्ल्यू स्टील, बायोकॉन और टीवीएस मोटर 2.7-2 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में ओबेरॉय रियल्टी, एमएंडएम फाइनेंशियल, कमिंस और सीजी कंज्यूमर 1.5-0.4 फीसदी तक लुढ़के हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स, पिनकॉन स्पिरिट, एस एच केलकर, इंडिया ग्लायकोल्स और किंगफा साइंस 20-5.8 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में ओके प्ले, श्री अधिकारी, जी मीडिया, जीनस पावर और ऑर्बिट एक्सपोर्ट्स 5-3.4 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a reply