सरकार ने किये जीएसटी में नये बदलाव, 50 हजार तक सोना खरीदने पर पैन कार्ड अनिवार्य नहीं
जीएसटी परिषद की हुई 22वीं बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इसमें छोटे कारोबारियों को तो राहत मिली ही है साथ ही आम आदमी के लिए भी यह बदलाव लेकर आया है। बैठक में लिए गए फैसले के बाद कई ऐसे सामान है, जिनसे जीएटी रेट घटा दिए गए है। बैठक का यह फैसला निश्चित रूप से सरकार की ओर से आम लोगों के लिए दिवाली का गिफ्ट है। हम आपको बताते है कि वह कौन से सामान है जिन से जीएटी रेट घट गए है।
बैठक में यार्न पर जीएसटी रेट कम करने पर फैसला लिया गया। इस रेट को 18 से घटाकर 12 कर दिया गया है। इससे कपड़ों के रेट पर असर पड़ेगा। इसके अलावा घर बनाना भी आसान हो जाएगा। जीएसटी परिषद ने ग्रेनाइट व मार्बल के अलावा अन्य स्टोन पर जीएसटी 28 से 18 फीसदी कर दिया गया है। अब 50 हजार रुपए तक का सोना खरीदने पर पैन कार्ड दिखाना जरूरी नहीं होगा। इससे ज्वैलरी खरीदना काफी आसान हो जाएगा।
बैठक से पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ऑनलाइन रेल टिकट बुक होने के संकेत दिए थे। मंत्री ने कहा था कि बैंकों के साथ एमडीआर चार्ज खत्म करने के लिए बात हो रही है, जिस पर दो तीन दिन के अंदर फैसला आ जाएगा।
डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट के दौरान एमडीआर चार्ज लगता है। यह टिकट बुक करने वाले व्यक्ति से वसूला जाता है। चार्ज के खत्म होने से ऑनलाइन टिकट काफी सस्ते हो जाएंगे। इसके अलावा पेट्रोल व डीजल पर 2 रुपए की एक्साइज ड्यूटी घटा दी गई है। अगर पेट्रोल-डीजल पर वैट घटा दिया जाता है, तो पेट्रोल-डीजल और भी सस्ता मिलेगा।