top header advertisement
Home - व्यापार << रेल मंत्रालय का देश को तोहफा, ऑनलाइन टिकट बुक करना हो सकता है सस्ता

रेल मंत्रालय का देश को तोहफा, ऑनलाइन टिकट बुक करना हो सकता है सस्ता


दिवाली आने को है और इससे पहले रेल मंत्रालय रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। इसके बाद ऑनलाइन टिकट बुक करना यात्रियों को सस्ता पड़ेगा। खबरों के अनुसार रेल मंत्री पीयूष गोयल इस दिशा में काम कर रहे हैं, अगर सबकुछ ठीक रहा तो आपको अगले एक-दो दिनों में ऑनलाइन टिकट बुक करने पर कम पैसे देने पड़ेंगे।

खबरों के अनुसार सरकार ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर लगने वाले मर्चंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) को हटाने पर विचार कर रही है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को इस मुद्दे पर कहा कि वो फिलहाल बैंकों से बात कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि यात्रियों को एमडीआर से मुक्त करने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी ने मर्चेंट जिस्काउंट रेट यात्रियों के हवाले कर दिया है और मैं इसे खत्म करने की बात कह रहा हूं। संभल है कि यह अगले एक-दो दिनों में हो जाएगा।

Leave a reply