सेंसेक्स 120 अंक मजबूत, निफ्टी 9930 के पार
अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। निफ्टी 9930 के पार पहुंचा है, जबकि सेंसेक्स 150 अंक मजबूत हुआ है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.7 फीसदी की मजबूती दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक उछला है।
बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी का माहौल है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी उछलकर 24,170 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 117 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 31,710 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 45 अंक यानि 0.5 फीसदी बढ़कर 9933 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में गेल, टाटा पावर, वेदांता, यस बैंक, ओएनजीसी, टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स, एनटीपीसी और भारती एयरटेल 2.8-0.8 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, जी एंटरेटनमेंट, डॉ रेड्डीज, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स डीवीआर, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक 0.9-0.1 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में नाल्को, राजेश एक्सपोर्ट्स, अदानी पावर, पेट्रोनेट एलएनजी और सीजी कंज्यूमर 2.4-2 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में ग्लैक्सो कंज्यूमर, अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज होल्डिंग्स, ओरेकेल फाइनेंशियल और एसजेवीएन 0.7-0.2 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में बीएएसएफ, ऑर्बिट एक्सपोर्ट्स, डाटामैटिक्स ग्लोबल, टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स और सुप्रीम इंफ्रा 13.4-7.9 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में श्री अधिकारी ब्रदर्स, पंजाब केमिकल, बन्नारियामन, पार्श्वनाथ और डी-लिंक इंडिया 5-2 फीसदी तक टूटे हैं।