top header advertisement
Home - व्यापार << भारत में सबसे अमीरों की सूची में टॉप पर कायम हैं मुकेश अंबानी

भारत में सबसे अमीरों की सूची में टॉप पर कायम हैं मुकेश अंबानी


रिलायंस इंडस्ट्री के चीफ मुकेश अंबानी लगातार दसवें साल भारत के अमीरों की लिस्ट में टॉप पर हैं। उनकी नेटवर्थ 38 बिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 2.5 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। ये पिछले साल ये करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए थी। फोर्ब्स मैग्जीन ने भारत के अमीरों की 2017 की लिस्ट जारी की है, इसमें दूसरे नंबर पर विप्रो के अजीम प्रेमजी हैं। उनकी नेटवर्थ 19 बिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 1.2 लाख करोड़ रुपए है।

 

100 अमीरों की नेटवर्थ में 26 प्रतिशत का इजाफा
- फोर्ब्स के मुताबिक, इंडिया के 100 अमीरों की नेटवर्थ में करीब 26 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। ये अब 479 बिलियन डॉलर यानी 31 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है। नरेंद्र मोदी के इकोनॉमिक एक्सपेरिमेंट के बावजूद अमीरों की नेटवर्थ पर कोई फर्क नहीं पड़ा है।

 

2017 में कौन, किस रैंक पर और कितना अंतर आया

रैंक

बिजनेसमैन

2017 में नेटवर्थ (बिलियन डॉलर में)

2016 में नेटवर्थ (बिलियन डॉलर में)

कितना अंतर

1

मुकेश अंबानी

38

22.7

15.3 बढोतरी

2

अजीम प्रेमजी

19

15

4 बढोतरी

3

हिंदुजा ब्रदर्स

18.4

15.4

3 बढोतरी

4

लक्ष्मी मित्तल

16.5

12.5

4 बढोतरी

5

पलोनजी मिस्त्री

16

13.9

2.1 बढोतरी

6

गोदरेज फैमिली

14.2

12.4

1.8 बढोतरी

7

शिव नादर

13.6

11.4

2.2 बढोतरी

8

कुमार बिरला

12.6

8.8

3.8 बढोतरी

9

दिलीप संघवी

12.1

16.9

4.8 घटा

10

गौतम अडानी

11

6.3

4.7 बढोतरी

 

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 67 प्रतिशत का इजाफा
- मुकेश अंबानी 10 साल से रिचेस्ट इंडियन की लिस्ट में पहली रैंक पर हैं। पिछले साल के मुकाबले उनकी नेटवर्थ में 15.3 बिलियन डॉलर यानी करीब 67 फीसदी का इजाफा हुआ है। वे एशिया के टॉप फाइव रिचेस्ट लोगों में शामिल हैं। 
- मुकेश के छोटे भाई अनिल अंबानी फोर्ब्स की लिस्ट में 45th रैंक पर हैं और उनकी नेटवर्थ 3.15 बिलियन डॉलर है। 2016 में उनकी रैंक 32nd थी और इससे पहले 2015 में 29th थी।

 

29 रैंक ऊपर आई पतंजलि आयुर्वेद
- पतंजलि आयुर्वेद के आचार्य बालकृष्ण जो बाबा रामदेव के करीबी भी हैं, वे 29 पायदान ऊपर आए हैं। पिछले साल 48th रैंक पर थे और 2017 में 6.55 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ उनकी रैंक 19th है।

Leave a reply