सेंसेक्स में हल्की बढ़त, निफ्टी 9925 के करीब
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी 9925 के पास है, तो सेंसेक्स 31700 के करीब दिखाई दे रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक मजबूत हुआ है।
फार्मा, रियल्टी, ऑटो, आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। हालांकि एफएमसीजी, प्राइवेट बैंक, मीडिया, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं। बैंक निफ्टी सपाट होकर 24,101 के स्तर पर नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 39 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 31,711 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 11 अंक यानि 0.1 फीसदी बढ़कर 9926 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में यस बैंक, अरविंदो फार्मा, डॉ रेड्डीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा पावर, एनटीपीसी, सन फार्मा और सिप्ला 2.4-1 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्रा, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, एचपीसीएल, बीपीसीएल, भारती एयरटेल, हीरो मोटो, ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी 2.25-0.2 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में अदानी एंटरप्राइजेज, ग्लेनमार्क, कंटेनर कॉर्प, पेज इंडस्ट्रीज और बर्जर पेंट्स 4.6-1.6 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में एसजेवीएन, यूनाइटेड ब्रुअरीज, राजेश एक्सपोर्ट्स और एलआईसी हाउसिंग 2.25-0.4 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में 8के माइल्स, ग्रेफाइट इंडिया, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स, वेंकीज और विसाका इंडस्ट्रीज 8.6-7.3 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में श्री अधिकारी ब्रदर्स, आधुनिक इंडस्ट्रीज, ग्लोबल ऑफशोर, पार्श्वनाथ और केडीडीएल 5-3.1 फीसदी तक कमजोर हुए हैं।