top header advertisement
Home - व्यापार << इस बार धनतेरस पर महंगा पड़ेगा स्टील के बर्तन खरीदना

इस बार धनतेरस पर महंगा पड़ेगा स्टील के बर्तन खरीदना


धनतेरस से ही लक्ष्‍मी के आगमन की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। धनतेरस के खास मौके पर हमारी संस्कृति और मान्यताओं के अनुसार कुछ न कुछ खरीदने का प्रचलन है। वैसे पुरानी मान्यताओं के अनुसार इस खास दिन पर बर्तन खरीदने की प्रथा में लोगों का यकीन काफी ज्यादा है लेकिन इस बार धनतेरस पर खरीददारी करना आपको पहले के मुकाबले थोड़ा महंगा पड़ेगा।

कीमतों में 25 फीसदी की बढ़ौतरी
स्टील के आयात पर बहुत सारी बंदिशें लगा दी गई हैं, जिसकी वजह से घरेलू कंपनियों ने स्टील शीट की कीमतें बढ़ा दी हैं। ऐसे में बर्तन निर्माताओं की लागत बढ़ गई है और इसकी वसूली वह सीधे ग्राहकों से ही करेंगे। बर्तन बनाने वाले और होल सेल वालों के अनुसार कीमतों में 20-25 फीसदी तक की बढ़ौत्तरी हो गई है। जी.एस.टी. की वजह से भी ट्रेडर्स की लागत बढ़ी है, जबकि होल सेल की सेल्स में करीब 50 फीसदी की कमी भी देखी जा रही है। जी.एस.टी. की वजह से गिफ्ट्स की कीमतें भी 30-35 फीसदी तक बढ़ चुकी हैं।

कच्चे माल की किल्लत
बर्तन निर्माता और निर्यातकों को इस समय कच्चे माल की काफी किल्लत हो रही है। अप्रैल से लेकर अभी तक स्टील की कीमतों में काफी इजाफा हो चुका है। आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त-सितबंर में स्टील की कीमतें 30,000 रुपए प्रति मीट्रिक टन के करीब थीं, लेकिन इस साल 40,000 रुपए के स्तर को पार कर गई हैं। वहीं दूसरी ओर एंटी डंपिंग ड्यूटी स्टील की शीट पर लागू होने के चलते बहुत सी कंपनियां सीधे चीन से बने-बनाए बर्तन खरीद रही हैं। इसकी वजह से सबसे बड़ा नुकसान बर्तन निर्माताओं को हो रहा है। हालांकि, चीन से आए सामान भी लोगों तक महंगे ही पहुंच रहे हैं।

Leave a reply