निफ्टी 9870 के पार, सेंसेक्स 250 अंक मजबूत
घरेलू बाजारों की दमदार शुरुआत देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.75 फीसदी तक की मजबूती नजर आ रही है। निफ्टी 9870 के पार निकलने में कामयाब हुआ है, जबकि सेंसेक्स में 250 अंकों का उछाल दिखा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी तक बढ़ा है।
ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी तक बढ़कर 24,150 के करीब नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 255 अंक यानि 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 31,538 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 70 अंक यानि 0.7 फीसदी तक उछलकर 9,858 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स डीवीआर, टाटा मोटर्स, भारती इंफ्राटेल, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, गेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा 4.9-1.4 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में पावर ग्रिड, मारुति सुजुकी, टीसीएस, यस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक 1-0.3 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में नाल्को, पीरामल एंटरप्राइजेज, सीजी कंज्यूमर, भारत फोर्ज और अपोलो हॉस्पिटल 3.9-2 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में अदानी एंटरप्राइजेज, कंटेनर कॉर्प, अदानी पावर, ओबेरॉय रियल्टी और 3एम इंडिया 2.8-0.7 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में फ्लेक्सिटफ इंटरनेशनल, पीएनसी इंफ्राटेक, लिंकन फार्मा, मुंजा ऑटो और मैक्नली भारत 8.7-4.8 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में मेटालिस्ट फोर्जिन, सौराष्ट्र सीमेंट, आधुनिक इंडस्ट्रीज, श्री अधिकारी ब्रदर्स और टूरिज्म फाइनेंस 6.2-3.6 फीसदी तक टूटे हैं।