top header advertisement
Home - व्यापार << नहीं है PAN कार्ड तो तुरंत बनावा लें, इन कामों में होगी जरूरत

नहीं है PAN कार्ड तो तुरंत बनावा लें, इन कामों में होगी जरूरत


आधार कार्ड के बाद अब 10 डिजिट वाला आपका पैन कार्ड, जो कि आयकर विभाग में आपकी नुमाइंदगी तय करता है भी काफी जरूरी हो गया है। आपको चाहे पासपोर्ट बनवाना हो या फिर बैंक में अकाउंट खुलवाना, आईटीआर फाइलिंग करनी हो या फिर नकदी में कोई बड़ा लेनदेन इन सभी कामों के लिए पैन कार्ड की अनिवार्यता किसी से छिपी नहीं हैं। हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको बताने की कोशिश करेंगे कि आप पैन कार्ड के बिना किन 11 कामों को पूरा नहीं कर सकते हैं।

बैंक अकाउंट खोलने के लिए-
किसी भी निजी, सार्वजनिक को-ऑपरेटिव या सरकारी बैंक में खाता खोलने के लिए एप्लिकेशन फॉर्म में पैन की जानकारी देना अनिवार्य है। साथ ही न सिर्फ अकाउंट खोलने के समय बल्कि इसमें 50,000 रुपए या उससे अधिक की राशि जमा करने पर भी पैन जानकारी देना जरूरी है। इसके अतिरिक्त क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करते समय भी पैन का उल्लेख करना होता है।

प्रॉपर्टी की खरीद या बिक्री के लिए - 
यदि आप पांच लाख रुपए या उससे अधिक की राशि की प्रॉपर्टी को खरीद या बेच रहे हैं तो आपको पैन कार्ड की कॉपी जमा करानी होगी। साथ ही अगर प्रॉपर्टी ज्वाइंट प्रॉपर्टी है तो दोनों साझेदारों की पैन की जानकारी आवश्यक है।

गाड़ियों की खरीद या बिक्री के लिए - 
यदि आप पांच लाख रुपए या उससे अधिक का वाहन खरीद या बेचने की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए पैन कार्ड जरूरी है।

नए फोन कनेक्शन के लिए- 
आप अगर घर या व्यवसाय के लिए नया फोन कनेक्शन लेने की सोच रहे हैं तो सेल्युलर या टेलिफोन के इस्टॉलेशन के सयम पर पैन की जानकारी देना जरूरी है। दूरसंचार कंपनियां ऐसा आंतकवादी गतिविधयां जैसे मामलों पर रोकथाम के उदेश्य से करती हैं।

निवेश के दौरान - 
अधिकांश लोग टैक्स बचाने के चक्कर में लंपसंम राशि ईएलएसएस में निवेश कर देते हैं इसलिए म्युचुअल फंड्स में निवेश के लिए पैन की जानकारी देना अनिवार्य है। यह उस स्थिति में अनिवार्य है जब निवेश 50,000 रुपए या उससे अधिक का हो। साथ ही पैन की जानकारी उस स्थिति में भी अनिवार्य है अगर आप एक लाख या उससे अधिक की सिक्योरिटीज खरीद या बेच रहे हैं।

विदेश यात्रा के दौरान - 
अगर आप विदेश घूम रहे हैं और एक दिन में 25000 रुपए से अधिक खर्च कर देते हैं तो आपको पैन की एक कॉपी जमा करनी पड़ती है।

होटल में ठहरने के दौरान -
अगर आप भारत या विदेश में किसी होटल या रेस्त्रां में ठहरे हुए हैं और आपका कुल बिल 25000 रुपए से अधिक का है तो आपको पैन की जानकारी जमा कराना अनिवार्य है। इसलिए सुनिश्चित करें कि जब आप घूमने का प्लान बनाएं तो अपने साथ पैन कार्ड जरूर रखें।

डीलर को भुगतान करते समय - 

पैन की जानकारी निम्नलिखित स्थितियों में जरूरी है-

- यदि आप किसी कंपनी के 50,000 रुपए या उससे अधिक के शेयर्स, बॉन्ड्स, डिबेंचर्स खरीद रहे हैं

- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को भुगतान के दौरान

- जीवन बीमा पॉलिसी के लिए के लिए एक निश्चित अवधि के दौरान 50,000 रुपए या उससे अधिक की प्रीमियम राशि के समय

- किसी डीलर को पांच लाख रुपए या उससे अधिक की पेमेंट या पांच लाख रुपए या उससे अधिक के ज्वैलरी खरीद के बिल के दौरान

शेयर ब्रोकर के साथ खाता खुलवाने के समय - 
शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए शेयर ब्रोकर के साथ एकाउंट खोला जाता है। इसके लिए पैन की जानकारी देना अनिवार्य है। अगर आप पैन जानकारी नहीं देते हैं तो आपकी अप्लिकेशन रिजेक्ट हो सकती है।

लोन लेने के दौरान - 
जब भी आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो सभी बैंक या वित्तीय संस्थान आपके पैन की जानकारी की मांग करते हैं। आपको बता दें कि एजुकेशन लोन से लेकर पर्सनल लोन तक पैन की जानाकरी जरूरी है, नहीं तो लोन अप्लिकेशन रिजेक्ट कर दी जाती है।

क्रेडिट और डैबिट कार्ड के आवेदन के दौरान - 
क्रेडिट और डेबिट कार्ड दोनों के आवेदन के दौरान पैन आवश्यक है। यहां भी पैन जमा न कराने पर कार्ड की अप्लिकेशन रिजेक्ट हो सकती है। इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर भी बुरा असर पड़ता है। ऐसा होने पर भविष्य में लोन या क्रेडिट कार्ड मिलने की संभावनाएं कम हो जाती हैं।

Leave a reply