ओलीजी तप में हुई नमो सिध्दाणं पद की आराधना
खाराकुआ जैन मंदिर पर 400 आराधकों ने की विशिष्ट धार्मिक क्रिया-आचार्य
श्री के हुए प्रवचन
उज्जैन। खाराकुआ स्थित श्री सिध्दचक्राधान केसरियानाथ महातीर्थ पर
गुरूवार को ओली तप अंतर्गत नवकार महामंत्री के दूसरे पद नमो सिध्दाणं की
आराधना हुई। 400 आराधकों ने सुबह 8 बजे से दो घंटे की विशिष्ट धार्मिक
क्रिया की। इसके उपरांत उपाश्रय में आचार्य हर्षसागर सूरिजी म.सा. के
प्रवचन हुए। जिसमें उन्होंने तप, त्याग, संयम को आत्मशुध्दि कारक बताते
हुए इसकी महत्ता समझाई। वे बोले कि जिसके जीवन में तप है उसके पास सब है।
जिसके जीवन में तप नहीं उसके जीवन का मोल नहीं।
श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी ट्रस्ट अध्यक्ष महेन्द्र सिरोलिया व सचिव
जयंतिलाल तेलवाला के अनुसार सभी आराधक उत्साह, उमंग व आस्था के साथ तप
अराधना में लीन है। सभी के आयंबिल की व्यवस्था अभयकुमार नेमीचंद जैन
परिवार की ओर से रंगमहल धर्मशाला पर रखी गई है। आराधना में 9 वर्ष की आयु
से लेकर बुजुर्ग अवस्था के लोग भी जुटे हैं। गच्छाधिपति आचार्य दौलतसागर
सूरिजी व नंदीवर्धन सूरिश्वर म.सा. की पावनकारी निश्रा में तप आराधना के
तीसरे दिन शुक्रवार को नमो आयरियाणं पद की आराधना संपन्न होगी।