निफ्टी 9800 के ऊपर, सेंसेक्स 160 अंक मजबूत
बाजार के लिए अक्टूबर सीरीज की अच्छी शुरुआत देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। निफ्टी 9800 के ऊपर निकलने में कामयाब हुआ है, जबकि सेंसेक्स 160 अंकों की मजबूती दिखा रहा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.8 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी तक उछला है।
बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी तक उछलकर 24,121 के स्तर पर पहुंच गया है। एफएमसीजी शेयरों में थोड़ा दबाव नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 160 अंक यानि 0.6 फीसदी तक उछलकर 31,442 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 58 अंक यानि 0.6 फीसदी तक उछलकर 9,827 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में गेल, भारती इंफ्राटेल, आयशर मोटर्स, वेदांता, अंबुजा सीमेंट, बजाज ऑटो, हीरो मोटो, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक 6.4-1.1 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एचयूएल, आईओसी, सिप्ला, टीसीएस और डॉ रेड्डीज 0.8-0.25 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में पेट्रोनेटल एलएनजी, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, नाल्को, एमआरपीएल और अशोक लेलैंड 5.3-2.25 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में कंटेनर कॉर्प, एम्फैसिस, एसजेवीएन और एल्केम लैब 0.6-0.25 फीसदी तक गिरे हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में लवेबल लॉन्जरे, सीमैक, फिनोटेक्स केम, बन्नारियाम्म और गुजरात स्टेट पेट्रो 12.25-5 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में यूनिप्लाय इंडस्ट्रीज, श्री अधिकारी, नेल्को, आधुनिक इंडस्ट्रीज और टीमलीज 5.9-4.5 फीसदी तक कमजोर हुए हैं।