निफ्टी 9700 के नीचे फिसला, सेंसेक्स 60 अंक कमजोर
शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स में करीब 0.25 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। वहीं निफ्टी करीब 0.5 फीसदी लुढ़क गया है। कमजोरी के इस माहौल में निफ्टी 9700 के नीचे फिसल गया है, जबकि सेंसेक्स 31100 के नीचे आ गया है।
वहीं, शुरुआत में थोड़ी तेजी दिखाने के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट बढ़ गई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी लुढ़क गया है।
बैंकिंग, ऑटो, मीडिया, मेटल, फार्मा, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी गिरकर 23,750 के नीचे आ गया है। हालांकि एफएमसीजी शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिख रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 66 अंक यानि करीब 0.25 फीसदी गिरकर 31,094 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 35 अंक यानि 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 9,701 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आईओसी, बीपीसीएल, गेल, अरविंदो फार्मा, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, अदानी पोर्ट्स, हीरो मोटो और रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.1-0.6 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में आईटीसी, एसीसी, सन फार्मा, एसबीआई, कोल इंडिया, बीएचईएल और टीसीएस 1.5-0.5 फीसदी तक बढ़े हैं।
मिडकैप शेयरों में एचपीसीएल, ओरेकेल फाइनेंशियल, बायोकॉन, सन टीवी और मैरिको 3.5-1.4 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में यूनाइटेड ब्रुअरीज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा ग्लोबल, रिलायंस कैपिटल और जीई टीएंडडी 3.5-2.2 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में नेल्को, श्री अधिकारी ब्रदर्स, एचएफसीएल, पार्श्वनाथ और ओके प्ले 5-3.4 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में फिनोटेक्स केम, मोतीलाल ओसवाल, ईएनआईएल, बीएफ इन्वेस्टमेंट और इंडो काउंट 6-4.2 फीसदी तक उछले हैं।